अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील की छोटी बहन फहमीदा की हुई मौत

मुंबई में साल 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट जे आरोपी भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील (chhota shakil)की छोटी बहन फहमीदा की बुधवार दोपहर 3 बजे के आसपास मौत हो गई है। फहमीदा (fahmida shaikh)  मुंबई से सटे ठाणे के मीरा रोड में रहती थीं। वेे मीरा रोड में ही तुंगा अस्पताल में भर्ती थीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि 50 फहमीदा शेख उर्फ आपा की मौत हार्टअटैक से हुई। फहमीदा के पति आरिफ शेख का प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने का काम है।

हालांकि, परिवार वालों का कहना है की मौत की असल वजह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि, पोस्टमॉर्टम के दौरान कोरोना का टेस्ट भी हो सकता है।

जानकारी में मुताबिक फहमीदा पहले दुबई में रहती थी, लेकिन साल 2006 में वह मुंबई में शिफ्ट हो गई थी। अंडरवर्ल्ड के सूत्र बताते हैं कि फहमीदा छोटा शकील की सबसे प्रिय बहनों में थी। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

साल 2011 में शकील के पिता बाबू मियां शेख का 83 साल की उम्र में जे.जे अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका परिवार दक्षिण मुंबई के टेंकर मोहल्ला इलाके में इस्माइल बिल्डिंग में रहता था।

आपको बता दें कि छोटा शकील को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (daud ibrahim) का शीर्ष गुर्गा माना जाता है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि वह अभी पाकिस्तान में छिपा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़