अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी तारिक परवीन गिरफ्तार

ठाणे पुलिस की एक्‍सटॉर्शन सेल ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी तारिक परवीन को गिरफ्तार किया है। तारीक को मुंब्रा से गिरफ्तार किया गया। तारिक परवीन 1998 डबल मर्डर मामले में आरोपी है, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी तारिक परवीन मुंबई में दाऊद के अचल संपत्ति कारोबार संभालता है। इसके साथ ही गैंगस्टर छोटा शकील के संपर्क में भी था।

यह भी पढ़े- डॉन अरुण गवली की पत्नी आशा गवली की मुश्किलें और बढ़ी, दर्ज हुआ दूसरा मामला

इससे पहले जनवरी 2015 में डी कंपनी के स‍क्रिय सदस्‍य तारिक परवीन और मोहम्‍मद उस्‍मान को पकड़ा गया था। 15 साल बाद हुई यह गिरफ्तारी बड़ी सफलता थी लेकिन फरवरी में ही दाउद इब्राहिम के शूटरों को जमानत मिल गई। परवीन पर 1998 में मुब्रा में हत्या का मामला चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा की अगुवाई में मुखबिरों द्वारा मिली खबर के आधार पर तारिक परवीन को गिरफ्तार किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़