पुलिस ने किया 'पुलिस' को गिरफ्तार

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

वीपी मार्ग- मुंबई में एक दिन में तीन लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले नकली पुलिस के गिरोह के सदस्यों को वीपी रोड पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने इनके पास से भारी रकम भी बरामद की है। वीपी रोड पुलिस ने इस कार्रवाई को कर्नाटक के ईरानी गली पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय कांबले ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 18 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

इस गिरोह के सदस्यों ने कुछ दिनों पहले वीपी रोड इलाके के एक सोना व्यापारी को नकली पुलिस की धौंस जमाकर सारे गहनों की जांच करने की मांग की। दुकान के मालिक ने सारे गहने नकली पुलिस को दे दिये। इन सारे जेवरों की कुल कीमत 5 लाख के आस-पास बताई जा रही है। इतना ही नहीं, इन नकली पुलिस गिरोह के सदस्यों ने इलाके के ही एक और ज्वेलरी की दुकान में ठीक इसी तरह की वारदात को अंजाम देकर 8 लाख का माल लेकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद वीपी पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए, आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 18 लाख रुपये भी बरामद किये।

अगली खबर
अन्य न्यूज़