होली पर यात्री रहे सुरक्षित.. आरपीएफ ने बढ़ाई चौकसी

वडाला - सोमवार को होली के दौरान किसी प्रकार की कोई अनुचित घटना ना हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से हार्बर मार्ग के रेलवे स्टेशनों और स्टेशन से लगी बस्तियों में गस्त की, जहां उन्होंने लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की।

वडाला रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अंतर्गत आने वाले हार्बर मार्ग के 9 स्टेशनों, सैंडहर्स्ट रोड से कुर्ला, किंग्ज सर्कल और उससे लगी बस्तियों में आरपीएफ द्वारा गस्त की गई। जहां लोगों से यात्रियों पर गुब्बारे नहीं फेंकने को लेकर आवाहान किया गया। वडाला आरपीएफ प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर शिंदे ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस प्रकार का अभियान चलाया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़