और कितना इंतजार ?

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

समता नगर - कांदिवली पूर्व समता नगर में अपर पुलिस आयुक्त उत्तर प्रादेशिक विभाग का कार्यालय है। यह विभाग पिछली जनवरी से अपर पुलिस की नियुक्ती की राह देख रहा है। जनवरी तक इस पद पर फत्ते सिंह पाटील नियुक्त थे। उनका स्थातरण पुणे हुआ। जिसके बाद से यहां का कारभार पश्चिम प्रादेशिक विभाग के अपर आयुक्त शिरीन गोरजे को दिया गया। उत्तर विभाग में कोई भी आयुक्त न होने के चलते हर बार काम के लिए बांद्रा जाना पड़ता है। जिसकी वजह से ज्यादातर मामलों में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से लोगों में निराशा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़