चलती ट्रेन में महिला के सामने अश्लील हरकत, मामला दर्ज

  • संतोष तिवारी & अतुल चव्हाण
  • क्राइम

चलती ट्रेन में 24 वर्षीया महिला के सामने अश्लील हरकत करने के मामला एक बार फिर से सामने आया है। पनवेल से अंधेरी आने वाली ट्रेन में यह घटना हुई है। महिला की शिकायत पर रेलवे पुलिस अब इस हरकत को अंजाम देने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक सपना (बदला हुआ नाम) रविवार को ट्रैकिंग के लिए अँधेरी से पनवेल गयी थी। वहां से वापस अंधेरी लौटते समय सपना ने शाम को 7:30 बजे छूटने वाली ट्रेन पकड़ी। रविवार होने के कारण ट्रेन में भीड़ काफी कम थी। सपना जिस महिला डिब्बे में बैठी थी उसमे अन्य कोई भी यात्री नहीं था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी वैसे ही एक युवक भी डिब्बे में चढ़ गया। जब ट्रेन ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली तो युवक ने पैंट खोल कर सपना के सामने ही अश्लील हरकत करने लगा।

यह देख सपना डर कर चिल्लाने लगी। जब सपना ने अपने मोबाइल से उस शख्स की फोटो खींचनी चाही तो शख्स ने सपना से जबरन मोबाइल छीन लिया। इतने में खंडेश्वर स्टेशन आ गया, सपना ने स्टेशन पर जब अन्य यात्रियों को अपनी मदद के लिए बुलाया तो शख्स ट्रेन के दूसरी और के दरवाजे से कूद कर भाग गया।

सपना की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पनवेल के रेलवे पुलिस ने बताय कि पुलिस सीसीटीवी की भी सहायता से आरोपी की तलाश कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़