कुंभालगड किले के प्रतिरुप कि प्रदर्शनी

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • संस्कृति

सायन - शिव शिक्षण संस्था संचालित डी.एस स्कूल के छात्रों ने स्कूल में राजस्थान में प्रसिद्ध कुंभालगड किला का प्रतिरुप तैयार किया है । 29 अक्टूबर को इस प्रतिरुप का निर्माण कराया गया। इस प्रतिरुप कि उंचाई 3 फुट और लंबाई 15 फुट है। 3 नवंबर तक इस प्रतिरुप का प्रदर्शन स्कूल प्रांगण मे किया जाएगा। चित्रपतंग समुह के प्रमुख श्रीनिवास आगवणे का कहना है कि इस प्रतिरुप को बनाने के लिए छात्रों को 2 दिन का समय लगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़