ऑल दी बेस्ट...

मुंबई में सोमवार से टीवाईबीए की परिक्षाएं शुरु हो रही है। जिसे लेकर बच्चों ने अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार सुबह 11 बजे से इस परिक्षा की शुरुआत होगी। कई छात्रों ने 9 बजे से ही कॉलेजों में पहुंचना शुरु कर दिया। अपनी अपनी सीट की जगह पक्की करने के लिए छात्र घंटो पहले ही कॉलेज पहुंच गये।

वेदांगी सातर्डेकर छात्रा का कहना है की परिक्षा में एक्साइटमेंट के साथ- साथ थोड़ी टेशन भी रहती है। परिक्षा केंद्र में जल्दी पहुंचने के कारण कई बार हम सीट को लेकर होनेवाली गड़बड़ीयों से बच जाते है। साथ ही इस साल हमारी उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन चेक होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़