जीएसटी के कारण कोचिंग क्लास भी हुए महंगे !

जीएसटी के कारण जहां कई सारी चीजे महंगी हो गई है तो वही दूसरी और इसकी मार अब कोचिंग क्लासेस पर भी पड़ने लगी है। कोचिंग क्लासेज जहां पहले से ही महंगे थे वो अब और भी महंगे हो गए है। जी हां, एक लाख तक की कोचिंग की फिस भरनेवाले परिजनों को अब 16000 जीएसटी के तौर पर भरना पड़ रहा है यानी की एक लाख की फिस के साथ साथ 16000 और जो कुल मिलाकर 1 लाख 16 हजार हो गई।

18 फिसदी हो गया टैक्स

अभी तक कोचिंग क्लासेस 15 फइसदी सेवा टैक्स के रुप में लेते थे , जो अब 18 फिसदी हो गया है। जिसके कारण अब परिजनों पर पहले से भी ज्यादा दबाव बनेगा।

परिजन भी रहे सावधान

दरअसल जिनकी सालाना व्यवसायिक खर्च 20 लाख के उपर है वो जीएसटी के दायरे में आते है। लिहाजा अगर आपसे कोचिंग क्लासेस जीएसटी मांग तो उसकी रशिद जरुर ले, कई बाद क्लासेस जीएसटी तो ले लेते है लेकिन उसको सरकार के पास जमा नही करवाते है। हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कुल के शिक्षक उदय नरे का कहना है की परिजनों को इस बात की सावधानी बरतनी चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़