आपदा प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

मुंबई- आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं सामुदायिक प्रोएक्टिव कार्यक्रम की आज के सामज में काफी जरुरत मानी जाती है। जिसे ध्यान में रखते हुए आव्हान एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को साठे कॉलेज के यदनेश कदम , योगेश मोरे डीटीएसएस कॉलेज, सौरभ शिंदे श्री नारायण कॉलेज ,  ने मिलकर आयोजित किया।

इस टीम ने 2 महिनों के भीतर 450 स्वयंसेवकों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा दी। साथ ही अब यह तीनों जल्द ही बीएमसी के स्कूलों में भी इस तरह की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम आयोजित करनेवाले है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़