राज्यपाल की कैश लेश मुहिम

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

मुंबई - राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने गुरुवार को राज्य के सभी यूनिवर्सिटी को कैश लेश व्योहार करने के लिए पत्र लिखा है। विद्यर्थियों से शुल्क लेने व अन्य तरह के ट्रांजक्शन को इलेक्ट्रॉनिक किये जाने की बात कही है। राज्य की सभी 20 यूनिवर्सिटी के कुलगुरुओं के भेजे पत्र में विद्यासागर राव ने लिखा है कि यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक व्यवहार समेत ई ट्रान्सफर की विविध पद्धतियों के संबंध में यूनिवर्सिटी समेत स्टुडेंट भी जनजागृति के लिए विशेष मुहिम चलाएं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़