आईआईटी के छात्र को मायक्रोसॉफ्ट ने किया १.३९ करोड़ का ऑफर

आईआईटी बॉम्बे में हुए प्लेसमेंट में अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपन मायक्रोसॉफ्ट ने आईटी के एक छात्र को १.३९ करोड़ का पैकेज ऑफर किया है, तो वही ऐपबेस आधारित टैक्सी सेवा देनेवाली कंपनी उबर ने एक छात्र को ९९.८९ लाख के पैकेज का ऑफर दिया है।मायक्रोसाॅफ्ट ने छात्र को २,१४,६०० डाॅलर का ऑफर दिया है। शुक्रवार को दो चरणों में शुरु हुआ ये प्लेसमेंट शविनार दोपहर तक चला।

१७ कंपनियों ने लिया हिस्सा

आईआईटी के प्लेसमेंट में इस साल १७ कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिन्होने कुल ५२ लोगों को नैकरी दी। गोल्डमेैन सॅच्स ने ८ लोगों को तो वही बाॅस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप ने ७ लोगों को नौकरी दी। टेक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स इंक, माॅर्गन स्टॅनले, ड्यूएश बँक, प्राॅक्टर एंड गैम्बल, मिलेनियम और अायटीसी ग्रूप जैसी कंपनियों ने इस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़