गोपनीय पद्धति से मिलेंगे नंबर

दहिसर के इस्रो स्कूल से विज्ञान की 516 उत्तर पत्रिकाएं चोरी हो गई थी। बोर्ड ने इस बात की घोषणा की थी की उत्तर पत्रिकाओं का पता ना चलने पर बच्चों को एक पद्धति के हिसाब से मार्क्स दिए जाएंगे। साथ ही उन्होने कहा था की ये मार्क्स उन्हे रिजल्ट्स में नहीं दिखेंगे।

उत्तर पत्रिका चोरी प्रकरण मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस को काफी छानबीन के बार 316 उत्तरपत्रिका बरामद हुई। तो वही अभी तक 150 उत्तरपत्रिकाएं बरामद नहीं की गई है। जिसके कारण अब इन 150 छात्रों को गोपनीय तरिके से नंबर दिये जाएंगे।

13 जून को एसएससी की परीक्षाएं घोषित की गई, उनसे इन 150 छात्रों को विज्ञान के नंबर नहीं दिखे। लेकिन जल्द ही इन 150 छात्रों को उनके नंबर दे दिये जाएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़