योग्यता के आधार पर होगी शिक्षकों की भर्ती

महाराष्ट्र में अनुदानित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती अब उनके योग्यता के आधार पर की जाएगी,जिससे भर्ती में होने वाली अनियमितता पर रोक लगेगी। शिक्षक विभाग के अनुसार अब शिक्षकों की गुणवत्ता के आधार पर ही भर्ती की जाएगी।

प्राइवेट और अनुदानित स्कूलों में बढ़ती हुई धांधली को रोकने की मांग कई संगठन कर रहे हैं। इसके पहले शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता था और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही नियमित किया जाता था। अब सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन पद्धति से लिया जाता है, प्राइवेट और अनुदानित स्कूलों में यह नियम अभी तक नहीं लागू है।

इस मामले में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े का कहना है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से बच्चों को अच्छे शिक्षक मिलेंगे। इससे भ्रष्टाचार में भी लगाम लगेगी।  


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 




अगली खबर
अन्य न्यूज़