महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी पुर्नपरिक्षा के रिजल्ट घोषित, 88.41 प्रतिशत बच्चे पास

  • नितेश दूबे & नम्रता पाटील
  • शिक्षा

शुक्रवार को 12वीं के पुर्नपरिक्षा के परिणामो की घोषणा कर दी गई। जुलाई में आयोजित इस परिक्षा में 14,16,986 ने भाग लिया था। पिछलें साल मई में हुई एचएससी की परिक्षा में 14,16,986 छात्रों में से 12,52,817 छात्रों मे इस परिक्षा को पास करने में सफलता पाई थी।

छात्र इस परिणाम को mahresult.nic.in पर देख सकते हैं। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों की संख्या परीक्षा उत्तीर्ण लड़कों की संख्या से अधिक हो गई।

कैसे देखे रिजल्ट

mahresult.nic.in पर लॉग इन करे

लॉगिन पेज पर 'एचएससी परीक्षा परिणाम जुलाई 2018' पर क्लिक करें

रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें

अपने रिजल्ट की कॉपी जरुर ले ले

पुनर्मूल्यांकन के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे 27 अगस्त और 9 सितंबर के बीच आवेदन भेज सकते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़