मेडिकल प्रवेश के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) पास हो चुके छात्रों का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी। 28 जून से छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा जी 10 जुलाई तक चलेगा।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय प्रवेश प्रक्रिया की समय सारिणी छात्र www.dmer.org पर देख सकते हैं। 12 जुलाई को पहली सूची जारी की जाएगी और 14 जुलाई को अंतिम मेरिट लिस्ट निकलेगी। उसके बाद 24 से 27 जुलाई के बीच छात्रों को जिन कॉलेजों में नाम लिखाना होगा, ऐसे कॉलेज के नाम अपनी रूचि के अनुसार फॉर्म मर भर कर दे सकते हैं। 1 अगस्त से छात्रों की क्लास शुरू हो जाएगी।

प्रवेश के लिए छात्रों को लगने वाले डाक्यूमेंट्स

  1.  नीट परीक्षा जका हॉल टिकट
  2.  मार्क शिट
  3. ऑनलाईन आवेदन का फॉर्म
  4. सिटिजन शिप सर्टिफिकेट
  5. बारहवीं की मार्क शिट
  6.  बर्थ सर्टिफिकेट
  7. आधारकार्ड
  8. जाति प्रमाणपत्र
  9. मेडीकल फिटनेस प्रमाणपत्र

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़