अब एमकॉम और एमए की परीक्षा में गड़बड़ी !

एमकॉम और एमए की परीक्षा में मुंबई विश्वविद्यालय ने फिर से एक बार गड़बड़ी कर दी है , जिससे छात्रों को अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के बाद एमए और एमकॉम की परीक्षाओं में भी विश्वविद्यालय ने छात्रों की परेशानी कम करने का नाम नहीं लिया है। एमए और एमकॉम के प्रवेश के एक महीने बाद ही उनकी परीक्षा ली जा रही है, जिसका विद्यार्थी संगठनो ने जमकर विरोध किया है।

परीक्षा परिणामों की देरी के कारण कई छात्रों को नवंबर तक अपने परिणामों के लिए इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने एक महीने के भीतर ही परीक्षा रख दी। छात्रों का कहना है की 90 दिनों की पढ़ाई के नियम का विश्वविद्यालय ने पालन नहीं किया है। जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के सुधाकर तांबोली ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ इस बाबत प्रभारी कुलगुरू डॉ. देवानंद शिंदे से मुंलाकात की और उन्हे इस मामले में ध्यान देने को कहा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़