आयडल परीक्षा के पहले ही पेपर में लेटमार्क

मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षा के पहले दिन, दूरस्थ और ओपन स्टडीज संस्थान (आइडल) में गड़बड़ी पाई गई। । आइडल के पहले साल की बीए परीक्षा सोमवार 23 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन इस परीक्षा का पहला पेपर 'लेटरमार्क' पाया गया है।

यह भी पढ़े-  इस साल भारत से 1.75 लाख तीर्थयात्री जाएंगे हज, 1308 महिलाएं ब‍िना मेहरम के हज पर जाएंगी।

आयडल की पहले साल की बीए की कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश का पेपर सुबह 10 बजे शुरु होना था, लेकिन समय पर ये पेपर शुरु नहीं हुआ। जिसके कारण मुंबई विश्वविद्यालय में गड़बड़ी का खामियाजा अब आयडल के छात्रों को भी उठाना पड़ रहा है।

विश्वविद्याल की वेबसाईट बंद

सिर्फ इतना ही नहीं , सोमवार से शुरुहोनेवाले आयडल के बीए और बीकॉम के लिए परीक्षा शुरुहोनवाली थी, इसके साथ ही छात्रों को वेबसाईट से खुद ही हॉल टिकट लेने के लिए कहा गया था। लेकिन शनिवार से ही वेबसाइट डाउन होने के कारण छात्रों को हॉल टिकट नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़े- मोबाइल फोन पर लाइव बारिश अपडेट पाने के लिए मुंबईकर

जब इस मामले में मुंबई लाइव ने मुंबई विश्वविद्यालय के परीक्षा और मूल्यमापन मंडल के प्रभारी संचालक डॉ. अर्जुन घाटुले से बात तो उन्होने साफ किया की इस मामले में कोई भी शिकायत छात्रों की तरफ से उन्हे नहीं मिली है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़