MU ने छात्रों को दी राहत, 23 जुलाई को होगा री-एग्जाम

  • संतोष तिवारी & नम्रता पाटील
  • शिक्षा

जुलाई महीने की शुरुआत में जिस तरह से लगातार 5-6 दिनों तक बारिश हुई उससे मुंबईकरों का दिनचर्या प्रभावित तो हुई ही साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। इससे कई छात्रों की परीक्षा भी छूट गयी थी, अब मुंबई यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि बारिश के कारण जो छात्र परीक्षा परीक्षा नहीं दे पाए, अब उनके लिए 23 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

बारिश के कारण परीक्षा छूटने से छात्रों के साथ साथ उनके पैरेटन्स भी परेशान थे। कई छात्रों और पैरेंट्स ने MU से फिर परीक्षा आयोजित करने की गुजारिश की थी। जिसके बाद उनकी मांग मानते हुए MU ने फिर से परीक्षा आयोजति करने की घोषणा की। MU की इस घोषणा से कई छात्रों को राहत मिली है। 

हाल ही में विश्वविद्यालय ने परीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की। यह परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए हैं जो 25 जून, 3 जुलाई और 9 जुलाई के दिन बारिश की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस परीक्षा में एमएससी, एमए, एमकॉम के साथ एलएलबी सेमेंस्टर एक और पांच के तीन विषय भी शामिल हैं।- विनोद मलाले, Deputy Registrar, MU

अगली खबर
अन्य न्यूज़