बिना शिक्षक के ही चल रहा है यह स्कूल

मुंबई में जहां एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था पर करोंडो रुपये खर्च करने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर शहर के सरकारी स्कूलों की स्थिती किसी से छुपी नहीं है। साथ ही निजी स्कूलों में भी कोई खास व्यवस्था पर ध्यान दी जाती। मुंबई के चेंबूर इलाके में पिछलें 3 महीनों से एक नाइट स्कूल बिना शिक्षको के ही चल रहा है। इन स्कूल में आनेवाले बच्चे अपने टेक्सट बुक से ही अपनी पढ़ाई करते है।

एक वेबसाईट में छपी खबर के अनुसार मौजुदा ऐकेडमिक इयर में महाराष्ट्र सरकार द्वारा 'एक शिक्षक, एक वेतन' के फैसले के बाद से राज्य के रात्रि स्कूलों में पढ़ानेवाले शिक्षकों की कमी हो गई है। इस फैसले के अनुसार अगर कोई भी शिक्षक दिन में पढ़ाता है तो वह रात में नहीं पढ़ा सकता, जिसके कारण अब रात में पढ़ानेवालों शिक्षको की कमी हो गई है।

सरकारी स्कलो में अधिकतर गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चे आते है। शिक्षको की कमी के कारण इन छात्रों की शिक्षा में काफी कमी रह जाती है। स्कूलों ने राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

नोट- यह प्रतिकात्मक फोटो है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)

अगली खबर
अन्य न्यूज़