स्कूल उपयोगी वस्तुओं से वंचित स्टुडेंट

  • शेखर साल्वे & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

एंटॉप हिल – एक तरफ बीएमसी स्टुडेंट को टैब वितरित कर रही है ताकि स्टुडेंट के बस्ते का बोझ कम हो सके। वहीं दूसरी बीएमसी स्कूलों के स्टूडेंट शिक्षा के लिए जरूरी चीजों से वंचित हैं। स्कूल शुरु हुए पांच महिने हो गए हैं पर अभी तक एंटॉप हिल स्थित बीएमसी स्कूल के 250 स्टुडेंट पेनसिल, नोटबुक, जूते, यूनिफॉर्म, छाता, रेनकोट, टाय जैसी स्कूल उपयोगी वस्तुओं से वंचित हैं।

इस पर बीएमसी एफ नॉर्थ विभाग के शिक्षा अधिकारी किसन केंकरे का कहना है कि जल्द ही स्टुडेंट को स्कूल उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़