शिक्षा विभाग ने जारी की 318 फर्जी स्कूलों की लिस्ट

अंग्रेजी के बढ़ते हुए वर्चस्व को देखत हुए गरीब से गरीब आदमी भी यही सोचता है कि उसके बच्चे भी किसी अंग्रेजी स्कूल में ही पढ़े। शायद इसी सोच का फायदा शिक्षा माफिया उठा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने एक लिस्ट जारी किया है। उस लिस्ट में कुल 318 अंग्रेजी स्कूलों के नाम हैं जिन्हें फर्जी बताया गया है। यह सारे स्कूल मुंबई शहर और उपनगर दोनों में स्थित हैं

हर साल जब शैक्षिक वर्ष की शुरुआत होती है तो शिक्षा विभाग के तरफ से फर्जी स्कूलों की लिस्ट निकाली जाती है जिसका उद्देश्य होता है कि बच्चे के माता-पिता फर्जी स्कूलों के झाँसे में न आए। इस सूची में फर्जी मराठी स्कूलों की अपेक्षा फर्जी अंग्रेजी स्कूलों की संख्या अधिक है। मुंबई शहर में 113 स्कूल अवैध हैं। इन स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग के पास उपलब्ध हैं, अभिभावक इन सूचियों को देख कर पता लगा सकते है कि उनका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है कहीं वह अवैध तो नहीं।

अवैध स्कूलों की सूची हर साल जारी की जाती है लेकिन इन स्कूलों के विरोध में कोई कार्रआई नहीं की जाती है. शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से बच्चों का ही नुकसान होता है.
- अनिल बोरनारे, अध्यक्ष शिक्षक परिषद मुंबई


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़