मुंबई में भी खुली रयान इंटरनेशनल स्कूल की पोल !

हरियाणा के गुरुग्राम में रयान स्कूल में प्रद्युमन नाम के छात्र की हत्या के बाद अब मुंबई में भी रयान स्कूल के कई कारनामें सामने आ रहे है। कांदीवली के रयान इंटरनेशनल स्कूल में पड़ने वाले 2 बच्चो के पिता गणपति झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उनके 2 बच्चे रयान में पढ़ते है, और वह खुद एक रिक्शा चालक है। ।मेरे बच्चे की फीस मैं समय पर नही भर पाया था, जिसके चलते मेरे बच्चे को एग्जाम नही देने दिया।

जब इस मुद्दे पर हमने बार बार स्कूल प्रशासन से मुलाकात की तो उन्होने ने भी कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया। यहां तक की शित्रा मंत्री विनोद तावड़े के पत्र के बाद भी रयान के मुख्य संचालक पिंटो ने इस मामले पर कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। स्कूल ने उनके सामने मांग की अगर वह 16 हजार रुपये जमा करवा दे ते स्कूल उनके बेटे का लिविंग सर्टिफिकेट दे देगा।

गणपति झा ने जैसे तैसे स्कूल में 12000 रुपये जमा कराएं , बावजूद इसके सिर्फ 4 हजार रुपये के लिए स्कूल ने अभी तक उनके बच्चे को लिविंग सर्टिफिकेट नहीं दिया है। जिसके कारण उसका एक साल खराब हो गया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़