‘पहले फॉर्म भरें, बाद में दें फीस’

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

नरिमन पॉइंट – दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थी पहले परीक्षा फॉर्म भरें, पैसे भरने की समय सीमा हमने बढ़ाई है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने दी है।

500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए जाने से, परीक्षा फीस भरने में अभिभावकों और स्टुडेंट को समस्या हो रही थी। पर इस निर्णय से काफी राहत मिलेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़