स्कूल प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ उतरे लोग

विक्रोली - विक्रोली के कन्नमवार नगर में मनोहर कोतवाल ट्रस्ट्स माध्यमिक विद्यालय स्थित है जहां के छात्रों को फीस नहीं भरने के कारण जमीन पर बैठाया जा रहा था। इस फरमान के खिलाफ पैरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने स्कूल प्रशासन को आड़े हाथ ले लिया। पैरेट्स का आरोप है कि बच्चों को स्कूल में मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है तो ऐसे में फीस क्यों दें? 

इस खबर को ‘मुंबई लाइव’ ने विस्तार से प्रकाशित किया था। जिसके बाद से लोग जागे और स्कूल प्रशासन को आड़े हाथ लिया, हलांकि इस मुद्दृ पर पुलिस स्कूल प्रशासन का समर्थन कर रही है। 

इस मुद्दे पर जब ‘मुंबई लाइव’ ने राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क ना हो सका तावड़े बीएमसी चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त चल रहे हैं। आखिर सवाल खड़ा होता है कि पैसों को लेकर स्कूल प्रशासन इस तरह की खुलेआम तानाशाही कैसे कर सकता है?

 

 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़