ये ट्रेन देती है विज्ञान का ज्ञान !

बच्चों में विज्ञान को लेकर रुची बढ़ाने और उसके प्रति जागरुकता लाने के लिए रेलवे द्वारा शुरु की गई साईंस एक्सप्रेस ट्रेन बुधावर को मुंबई में दाखिल हुई। रेल मंत्री सुरेश प्रभू में विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए सीएसएमटी में इस रेल का उद्घाटन किया।

2007 में रेलवे द्वारा शुरु की गई यह साइंस एक्सप्रेस देशभर में आठ दौरे करने के बाद मुंबई के सीएसएमटी में 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बच्चो को विज्ञान से जुड़ी कई रोचक तथ्य दिखाएगी।

साईंस एक्सप्रेस भारत सरकार के विज्ञान और तकनीक मंत्रालय द्वारा शुरु किया गया है। अक्टुबर 2007 से ये ट्रेन भारत भ्रमण कर रही है। इस ट्रेन में 16 डिब्बे है। अभी तक आठ बार देश का चक्कर लगानेवाली इस साईंस एक्सप्रेस ने 1 लाख 56 किलोमीटर का फासला तय किया है।

ये गाड़ी देशभर में 510 स्टेशनों पर रुकी है अभी तक इस एक्सप्रेस ने 1750 प्रदर्शनियों का आयोजन किया है। जिसमें 1 करोड़ 70 लाख दर्शको ने इस प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। इतना ही नही , इस एक्सप्रेस ट्रेन का नाम 12 बार लिम्काबुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है।

साईंस एक्सप्रेस में इस बार जलवायु प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया गया है। यह प्रदर्शनी सभी के लिए खुली है। साथ ही इसमें प्रवेश भी निशुल्क है। www.scienceexpress.in पर जाकर आप इसके बारे में और भी अधिक जानकारी ले सकते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़