बदला जाएगा सचिन तेंदुलकर के स्कूल का नाम

महान लोगों से जुड़ी एक एक चीज महान हो जाती है। इन्ही महान लोगों में आते हैं सचिन तेंदुलकर, जिनका आज यानी 24 अप्रैल को जन्मदिन है। खबर है कि सचिन बचपन में जिस स्कूल में पढ़े तझे अब उसका नाम बदला जा रहा है और स्कूल को बदलकर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है।

बदला जायेगा स्कूल का नाम 

जैसा की सभी जानते हैं कि सचिन ने अपने स्कूली जीवन की शुरुआत दादर के 'शारदाश्रम विद्या मंदिर' स्कूल से की थी। यह स्कूल सचिन के स्कूल के नाम से पूरे विश्व में विख्यात है। लेकिन अब स्कूल प्रशासन ने इस स्कूल का नाम बदलने का निर्णय लिया है। इस शारदाश्रम स्कूल का नाम बदल कर 'SVM इंटरनेशनल स्कूल' किया जायेगा।  

 शिक्षण समिती के पास भेजा गया प्रस्ताव 

दादर के डॉ. भवानी शंकर रोड पर स्थित इस स्कूल के प्रशासन ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर नाम बदलने की जानकारी दी है। इसलिए नाम बदलने के इस प्रस्ताव को शिक्षा समिति की बैठक में पास होने के लिए भेज दिया गया है।

 

शिक्षा उपसंचालक ने दी मान्यता

हालांकि मुंबई शिक्षा उपनिदेशक ने विद्यालय के नाम पर परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। विद्यालय के नाम में परिवर्तन के लिए बीएमसी शिक्षा विभाग को एक पत्र भेजा गया है और यह पत्र शिक्षा समिति द्वारा अनुमोदन के लिए रखा गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़