दसवीं के बच्चों की ऐसी मदत

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

भांडुप - राज्य में मंगलवार को दसवीं की परीक्षाएं शुरु हो रही है। ऐसे में कही कई लोग बच्चों को शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं कुछ अपनी अपनी तरह से छात्रों की मदत कर रहे हैं।

भांडुप के उत्कर्ष नगर में मंगलवार को उत्साही मित्र मंडल की ओर से दसवीं के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र तक ले जाने के लिए निशुल्क रिक्शा की व्यवस्था की गई।

शिवसेना विधायक अशोक पाटील के हाथों इसका उद्घाटन किया गया। उत्साही मित्र मंडल 1977 से अलग अलग सामाजिक कार्य करती आ रही है। सचिव विकास पाटील के साथ साथ सहसचिव शिवाजी सावंत भी इस मौके पर उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़