एसएससी के नतीजे घोषित , 88.74 फिसदी विद्यार्थी हुए पास

एसएससी के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गये। मुंबई में इस बार एसएससी की परीक्षा में 90.09 फिसदी बच्चे पास हुए। इस बार 88.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस साल SSC के लिए सभी नौ रीजन से 17,66,098 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

दरअसल इस साल छात्रों को खेल और कल्चरल एक्टिविटी के नंबर जोड़ कर दिये गए है।  हाल ही महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा परिणाम जारी किए थे। इनमें 89.50 फीसदी छात्र पास हुए। 95.20 फीसदी स्टूडेंट्स के पास होने के साथ कोंकण डिविजन का रिजल्ट बेस्ट रहा था। वहीं 91.40 प्रतिशत रिजल्ट के साथ कोल्हापुर डिविजन सेकंड रहा है। 93.05 पर्सेंट गर्ल्स और 86.65 पर्सेंट लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

दसवीं के परिणाम सीधे देखने के लिए नीचे चित्र पर क्लिक करें

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


अगली खबर
अन्य न्यूज़