स्कूल चले हम...

गर्मियों की छूट्टिया खत्म होने के बाद गुरुवार के फिर से स्कूल खुल गए। कई छात्रों के लिए आज स्कूल का पहला दिन है। कई बच्चे नए ड्रेस के साथ खुश दिख रहे थे तो वहीं कई बच्चे अपने माता पिता को छोड़ स्कूल जाने के लिए रो रहे थे। बच्चो को स्कूल में ले जाने के लिए शिक्षको को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

राज्य शिक्षण मंडल के स्कूल 15 जून से खुल गए। स्कूलो में हर जगर उत्साह का मौहाल है। राज्य में 1 लाख 3 हजार 685 स्कूल है। जिसमे से 21 हजार 261 अनुदानित तो वही 13 हजार 988 विनाअनुदानित स्कूल है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़