विशेष 'डे' के लिए महाविद्यालय की सजावट

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

परेल - महात्मा फुले एज्युकेशन सोसायटी कॉमर्स एंड आर्ट्स महाविद्यालय में 17 से 26 दिसंबर तक चॉकलेट डे,साडी डे, रोज डे और ट्रेडिशनल डे का आयोजन होना है। जिसके लिए महाविद्यालय को सजाने और सुंदर बनाने के लिए रंगाई का कार्य शुरू है। विद्यार्थी खुद महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर चित्रकारी करने में जुटे हैं। विद्यार्थियों अपनी स्वेच्छा से इस कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़