अजित पवार कॉलेज के विद्यार्थियों का नहीं होगा नुकसान

बोरिवली के अजित पवार कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बाद छात्रों के भविष्य पर सवाल उठने लगे है। छात्रों के सामने पूरा साल बर्बाद होने का सवाल खड़ा हो गया है। जिसके चलते छात्रों के परिजनो ने शिक्षण उपसंचालक से मुलाकात की। परिजनो से मुलाकात के बाद उपसंचालक ने भरोसा दिया की बच्चो के भविष्य के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

कॉलेज में पढ़नेवाले 785 बच्चों के साथ खिलवाड़ ना करते हुए उन्हे पास के ही एक दूसरे कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। आनेवाले 2 दिनों में विश्वविद्यालय इस बारे में फैसला करेगा। शिक्षण उपसंचालक बी. बी.चौहान ने इस बात की जानकारी दी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़