शिक्षकों का धरना आंदोलन

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

आजाद मैदान – बीते दो सालों से बीएमसी के मान्यता प्राप्त 43 बिना अनुदानित स्कूल शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं। इनके द्वारा बार बार विनती करने के बाद भी बीएमसी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षको को सिर्फ आश्वासन दिए। जिसके चलते 43 स्कूलों में 450 शिक्षकों को वेतन दें अथवी इच्छा मरण दें इस तरह की मांग करते हुए आजाद मैदान में धरना आंदोलन किया है। राज्य प्राइवेट प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष मनोहर कदम के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़