आज निकलेगा दसवीं का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं छात्र अपने रिजल्ट।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक मंडल की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद अब 8 जून यानी की आज  10वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा। यह रिजल्ट ऑनलाइन दोपहर 1 बजे अधिकृत वेबसाइट पर घोषित कर दिए जायेंगे।

रिजल्ट की तारीख हुई तय 

राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की अध्यक्षा शंकुतला काले ने सूचना देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने की फर्जी तारीख वायरल हो रही हैं। लेकिन अब महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक मंडल की तरफ से अधिकृत घोषणा होने के बाद इस अफवाह पर विराम लग गया।

छात्र इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट 

गौरतलब है कि 1 मार्च से लेकर 24 मार्च तक आयोजित दसवीं की परीक्षा में 18 लाख छात्रों ने इम्तिहान दिया था।

इस तरह देखें रिजल्ट-

  • सबसे पहले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
  •  'SSC result 2018' लिंक पर क्लिक करें।
  • छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा।
  • छात्र प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

अगर कोइ छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका का री-चेकिंग करवाना चाहता है तो उसे बेबसाइट पर जाकर आवदेन डाउनलोड करना पड़ेगा। आवेदन भर कर उसे मार्कशीट की कॉपी के साथ नत्थी करके संबधित शुल्क के साथ 9 जून से लेकर 18 जून के बीच विभागीय मंडल के पास जमा करना होगा। आवेदन करने से पहले उत्तर पुस्तिका की ज़ेरॉक्स कॉपी लेना अनिवार्य है।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़