शिक्षको ने मांगी इच्छा मृत्यु

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

आजाद मैदान –वेतन दो या फिर इच्छा मृत्यु , ये मांग है बीएमसी मान्यता प्राप्त विनाअनुदानित 43 प्राईवेट प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की। मुंबई महानगरपालिका प्रशासन व शिक्षण समिति को शिक्षकों ने एक खत लिखकर ये मांग की है । 2014-15 से अनेक आंदोलन करने के बाद भी इन शिक्षकों को सिर्फ आश्वाशन ही मिलता आ रहा है। 43 प्राईवेट प्राथमिक स्कूलों में कुल 450 शिक्षक पढाते है। साथ ही 10,000 से भी ज्यादा छात्र इन स्कूलो में शिक्षा ग्रहण करते है। आजाद मैदान में शुक्रवार को इन स्कूलों के कुछ शिक्षको ने आंदोलन किया ।विनाअनुदानित शिक्षक मनपा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव का कहना है की अगर बीएमसी उनकी मांगे नहीं सुनती है तो वह आमरण अनशन करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़