आदिवासी भागों में वस्त्रदान

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

जोगेश्वरी – जोगेश्वरी की भटकंती कट्टा संस्था की ओर से मांडवी से बज्रेश्वरी के दौरान सोमवार को आदिवासी भागों में वस्त्रदान किए गए। इसमें 40 युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें जयभीमनगर, तबेलपाडा व काजूपाडा के आदिवासी भागों में 100 परिवारों को वस्त्र दान किया गए। वस्त्रदान करने वालों का युवाओं ने आभार माना।

अगली खबर
अन्य न्यूज़