नहीं रही रेखा सबनीस ।

ऑपेरा हाऊस - रंगभूमि की ज्येष्ठ कलाकार रेखा सबनीस का कैंसर के कारण सोमवार सुबह निधन हो गया। मुंबई के ऑपेरा हाऊस के पास इंदिरा निवासस्थान में उनका निधन हुआ। वह 74 साल की थी। रेखा का अंतिम संस्कार चंदनवाडी स्मशानभूमी में किया गया। भूमिका’‘पार्टी’ ‘२७ डाऊन’, ‘द स्क्वेअर सर्कल’ जैसे कई फिल्मों में उन्होने अभिनय भी किया। रेखा सबनीस की हिंदी, मराठी और संस्कृत भाषा में काफी अच्छी पकड़ थी ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़