श्रीलंका में मिले जॉबलेस ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’, सुनील बोले 'ऐसा कौन दिखता है भाई'

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • मनोरंजन

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ सोनी टीवी पर शुरु हो गया है। पर शो में लोगों को मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर की कमी जरूर खल रही है। यही कमी टीवी एक्टर और होस्ट मियांग चांग को भी खली और उन्होंने श्रीलंका से एक ऐसे शख्स की तस्वीर शेयर की है, जिसका लुक सुनील ग्रोवर के द्वारा निभाए गए किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी से मैच करता है।

 मियांग ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ये आइंस्टीन नहीं, बेरोजगार डॉक्टर मशहूर गुलाटी हैं। भाई सुनील ग्रोवर आपकी याद आ गई।

इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा है, हा हा हा... यार मुझे यकीन नहीं हो रहा। ऐसा कौन दिखता है भाई।

आपको बता दें शो के शुरु होने से पहले ही सुनील और कपिल का छगड़ा एक बार फिर सुर्खियों में रहा है। सुनील का कहना था उन्हें कपिल के नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ के लिए कोई कॉल या मैसेज नहीं आया वहीं कपिल ने कहा कि सुनील को कई बार कॉल किया और उनसे मिलने के अपने सहयोगियों को भी भेजा था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़