अनुपम खेर ने एफटीआईआई के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के चेयरमैन पद से इस्तिफा दे दिया है। अनुपम खेर ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस पद से इस्तिफा दिया है। एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को साल 2017 में लंबे विवाद के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया थाष इससे पहले गजेंद्र चौहान को लेकर काफी बवाल हुआ था जिसके बाद सरकार ने उनकी जगह अनुपम खेर को चेयरमैन चुना था।

FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है। हालांकि अनुपम खेर ने 1 साल में ही इस्तीफा दे दिया है। यह संस्थान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन है। अनुपम ने अंतरराष्ट्रीय टीवी शो के प्रति प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया है।

अनुपम खेर को अब तक 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है। जिसमें 5 बार उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है।अनुपम से पहले बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां FTII को लीड कर चुकी हैं। इनमें श्याम बेनेगल, अदूर गोपालकृषन, सईद मिर्जा, महेश भट्ट, मृणाल सेन, विनोद खन्ना जैसी शख्सियतें शामिल हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़