बिग बॉस' के सीजन 11 शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन बचते हुए है। 1 अक्टुबर से यह शो शुरु कर दिया जाएगा। ऐसे में इस शो में इस बार हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों के बारे में जानने के लिए सभी लोग उत्सुक है। सोशल मीडिया पर शो का एक नया प्रोमो रिजील किया गया है। इस प्रोमों में यूट्यूब, स्नैपचैट, फेसबुक पर चुटकी और 'शॉपकीपर' नाम से मशहुर गौरव गेरा को एक नए अंदाज में दिखाया गया है। प्रोमो में गौरव पिंकी पड़ोसन के अंदाज में नजर आ रहे है।
पिंकी पड़ोसन बिग बॉस के घर के अंदर होनेवाले सारे गॉसिप को सीधा आप तक पहुचाएंगी और साथ ही घर के हर सदस्य की हरकत पर पैनी नजर रखेगी। वो घर के अनसेंसर्ड हिस्से को दर्शकों को बताने वाली हैं। पिंकी पड़ोसन के अंदाज से तो लग रहा है की इस बार की बिगबॉस पहले के सीज़न से काफी अलग होगा।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)