अभिनेता अर्जुन कपूर को बीएमसी का नोटिस

मुंबई - कपिल शर्मा के बाद अब बॉलीवुड ऐक्टर अर्जुन कपूर को बीएमसी ने नोटिस भेजकर जुहू स्थिति अपने घर की छत पर तैयार जिम वाले निर्माण को तोड़ने की बात कही है। बीएमसी की ओर से कहा गया है कि कपूर ने जो छत पर अपने पर्सनल जिम के लिए जो कंस्ट्रक्शन तैयार किया है, उसके लिए परमिशन नहीं ली गई। इस मुद्दे पर जानकारी लेने के लिए अर्जुन और उनके मैनेजर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो उन्होंने फोन का जवाब दिया है और न ही अब तक टेक्स्ट मेसेज का ही रिप्लाई किया है। अर्जुन कपूर जुहू के रहेजा ऑर्किड बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर रहते हैं। हालांकि, अर्जुन के खिलाफ यह शिकायत बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने नहीं, बल्कि एक ऐक्टिविस्ट ने इसकी शिकायत बीएमसी से की है, जो इस बिल्डिंग के निवासी नहीं हैं। इसके बाद ही बीएमसी अधिकारियों ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। बीएमसी ने ऐक्टर को सबसे पहला नोटिस मार्च में भेजा था और पिछले वीक उन्होंने दूसरा नोटिस भेजकर उनसे म्युनिसिपल कर्मचारियों द्वारा इस अवैध निर्माण को ढहाने के लिए अंदर आने के लिए परमिशन देने की बात कही। कहा जा रहा है कि बीएमसी कुछ ही दिनों में इसपर कार्रवाई करेगी। हाल ही में अर्जुन कपूर के मैनेजर ने वार्ड ऑफिसर, असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर पराग मसुरकर से बात की थी और उनसे इसे सुधारने के लिए कुछ और वक्त की मांग की थी। इसके बाद इस मुद्दे पर ऐक्टर द्वारा किसी तरह का अब तक ऐक्शन नहीं लिया जा सका, जिसके बाद बीएमसी ने हालिया नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीएमसी ने कमीडियन कपिल शर्मा को भी अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़