रवि श्रीवास्तव के लिए अक्षय ने बढ़ाया हाथ

मुंबई - 17 अक्टूबर को मुंबई लाइव ने आपको खबर दिखाई थी की किस तरह से अभिनेता अक्षय कुमार को पहली फिल्म देनेवाले निर्माता रवि श्रीवास्तव अपने ओशिवारा स्थित म्हाडा में किराये के घर में किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं।अक्षय कूमार ने आखिरकार रवि श्रीवास्तव की सूद ली। अपनी एक टिम को अक्षय ने रवि के पास भेजा और उनकी मदद करने का आश्वासन दिया। अक्षय ने बकायदा अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी। अपनी खून पसीने की कमाई से रवि ने द्वारपाल नामक हिंदी फिल्म अक्षय कुमार,परेश रावल और कादर खान जैसे स्टार्स को लेकर शुरू किया था । परन्तु सन 1992 में मुंबई बम ब्लास्ट के बाद पूरे बॉलीवुड में मानों भूचाल सा आया। निर्माता रवि श्रीवास्तव एकदम दीवालिया हो गए। उनकी फिल्म द्वारपाल भी पूरी नहीं हो सकी।

 

ओरिजनल स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें-

https://mumbailive.maharashtraalive.com/details/news/h/7/2059

अगली खबर
अन्य न्यूज़