सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का समय आ गया है- फरहान अख्तर

नागरिक संशोधन क़ानून (CAA) को लेकर बॉलीवुड में भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। ऐसे कई सेलेब हैं जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं। इन्ही में से एक हैं एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान खानफरहान खान ने इस कानून का विरोध करते हिये ट्वीट किया है और कहा है कि, सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का समय आ गया है 

इस कानून के विरोध में और पुलिस द्वारा जामिया और AMU के छात्रों पर की गयी कार्रवाई के विरोध में 19 दिसंबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में मोर्चे का आयोजन किया गया हैइस मोर्चे में सरकार के इस कानून के खिलाफ कई संगठनों के उपस्थित रहने की संभावना है फरहान अख्तर ने ट्वीट कर लोगों को इस मोर्चे में बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है

यही नहीं फरहान ने ट्वीट के माध्यम से लोगों को  'CAA' और 'NRC' क्या है इनके बीच क्या फर्क है, इसे भी समझाने की कोशिश की है  

अगली खबर
अन्य न्यूज़