नारी शिक्षा और ग्रामीण भारत पर बोले आर माधवन!

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने वॉशिंगटन अधिवेशन में नारी शिक्षा और ग्रामीण भारत पर भाषण दिया। इस भाषण के बाद उनकी काफी सराहना की जा रही है।

आर माधवन एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही अब उन्होंने प्रेरक भाषण देनेवाले के रूप में भी अपनी छवि बना ली है। इस प्रतिभावान एक्टर ने वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) के अधिवेशन में अपने प्रशंसनीय भाषण से दर्शकों पर छाप छोड़ी है।

एक तरफ आर माधवन की तमिल फिल्म विक्रम वेदा को काफी सफलता मिल रहीं हैं। तो दूसरी तरफ माधवन अपने अच्छे वक्ता होने का प्रमाण दे रहें हैं।

आर माधवन को इस अधिवेशन के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, अपनी वाक्पटुता, आकर्षक आचरण, उदार विचारों और विनम्र व्यक्तित्व से माधवन ने श्रोताओं पर अमिट छाप छोड दी। अपने सकारात्मक विचारों से उन्होंने महिला शिक्षा का महत्व बताते हुए ग्रामीण भारत और महिला सशक्तिकरण पर जो भाषण किय़ा, उससे लोग अवाक हो गए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़