सनी लियोनी की फिल्म तेरा इंतजार का पोस्टर हुआ रिलीज!

सनी लियोनी की मोस्ट अवेटेड मूवि तेरा इंतजार का पोस्टर आज रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में सनी और अरबाज नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म का पोस्टर कुछ कुछ आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की तरह है। बैकग्राउंड में अरबाज खान हैं, सनी लाल जैकेट पहनें हैं। और थोड़ा घबराई हुई नजर आ रही हैं।

सनी लियोनी ने ट्विटर पर तेरा इंतजार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, तेरा इंतजार का पोस्टर आ गया है। मुझे और अरबाज खान को राजीव वालिया की सुपरनेचुरल फिल्म में 24 नवंबर को देखिए।

सनी लियोनी वैसे तो अक्सर आयटम डांस और कैमियों में नजर आती ही रहती हैं। पर लीड रोल में 2017 की यह उनकी पहली फिल्म में। लीड रोल में आखिरी बार सनी 2016 में फिल्म बेइमान लव में सुनैना वर्मा के किरदार में रजनीश दुग्गल के अपोजिट नजर आईं थी।

राजीव वालिया की फिल्म तेरा इंतजार में सनी लियोनी और अरबाज खान प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।    

अगली खबर
अन्य न्यूज़