सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीज अभिनीत एक्शन कॉमेडी फिल्म 'ए जेंटलमैन' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में पहचान कर पाना मुश्किल है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का डबल रोल है या नहीं। यह फिल्म सिद्धार्थ द्वारा निभाए कैरेक्टर गौरव और ऋषि की गलत पहचान के आसपास घूमती है। जैकलिन ने काव्या का किरदार निभाया है। वे इस ट्रेलर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ट्रेलर में एक्शन, रोमांस के साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का लगा है। कमाल की बात यह है कि सिद्धार्थ और जैकलिन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। पर उनकी कैमेस्ट्री गजब की देखने को मिली है। वहीं सुनील शेट्टी भी इस ट्रेलर में जान फूंकते नजर आए हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि बढ़ती उम्र उनपर कोई असर ही नहीं डाल पा रही है।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित, राज और डी.के. द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।
ए जेंटलमेन का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, वैसे ही ट्विटर पर #AGentlemanSundarSusheelRisky नाम से हैच टैग ट्रेंड होने लगा। तो आइए जानते हैं लोगों को कितना पसंद आ रहा है ए जेंटलमैन ट्रेलर?
एक्टर शाहिद कपूर ने ट्रेलर देख सिद्धार्थ से कहा बहुत मजा आया यार, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।
पूजा मुखर्जी लिखती हैं, अद्भुत ट्रेलर है, अब फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं किया जा रहा, सिद्धार्थ तुम्हें बहुत सारा प्यार