एडवेंचरर फिल्म ‘एमजॉन ओबीजान’ का धमाकेदार ट्रेलर, जानवरों से लोहा लेता एक्टर देव!

बंगाली एडवेंचर फिल्म ‘चंदर पहर’ (Chander Pahar) की रिलीज के 4 साल बाद, फिल्म की फ्रैचायजी ने ‘एमजॉन ओबीजान’ फिल्म के साथ पापसी की है। यह फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज होगी।

‘चंदर पहर’ बंगाली नोवेल बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय पर आधारित फिल्म थी। जिसमें एक्टर देव ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का सीक्वेल एमजॉन ओबीजान भी बंदोपाध्याय के किरदार से प्रेरित है। इसकी कहानी को कमलेश्वर मुखर्जी ने लिखी है।

फिल्म का ट्रेलर हॉलीवुड की किसी एडवेंचर मूवि की याद दिलीती है। फिल्म में विशाल झरना, बोटिंग, जंगल और जानवरों से जबर्दस्त टक्कर दिखाई गई है।  

श्री वेंकटेश फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी बंगाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में देव, स्वेतलना गुलकोवा और डेविड जैम्स प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 22 दिसंबर को 6 भाषाओं बंगाली, हिंदी, उड़िया, असमिया, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

ट्रेलर यहां देखें-

अगली खबर
अन्य न्यूज़