याद आए सावरकर

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

दादर - स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक संस्था की तरफ से वीर सावरकर के 51वें स्मृति दिवस पर रविवार को दादर स्थित सावरकर स्मारक में चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अलग-अलग जगहों से आए विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्पर्धा का उद्घाटन स्मारक के कोषाध्यक्ष मंजिरी मराठे ने किया। इस अवसर पर स्पर्धा प्रमुख विज्ञानेश मासावकर, स्पर्धा मार्गदर्शक व वरिष्ठ व्यंग्यचित्रकार विकास सबनीस, विनीत मासावकर के अलावा महापौर स्नेहल आंबेकर और प्रसिद्ध संतूर वादक सतीश व्यास उपस्थित थे।

 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़