44वें आयएनटी प्रतियोगिता !

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • मनोरंजन

चर्चगेट - यशवंतराव चौहान प्रतिष्ठान ऑडिटोरियम में चल रहे 44वें आयएनटी अंतरकॉलेज प्रतियोगिता में काफी कॉलेजों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 26 सितंबर को हुई थी। रामनारायण रूईया कॉलेज ने लैला ऑन द रॉकस नाम के नाटक को प्रस्तुत किया। डी जी रूपारेल ने चोरबाजार पर 90 के दशक पर आधारीत नाटक प्रस्तुत किए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़