‘बाहुबलीः द बिगिनिंग’ और ‘द कनक्लूजन’ सफलता के नए नए परचम लहरा रही है। फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। साथ ही फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली बाहुबली पार्ट 3 की तैयारी के संकेत दिये है। जहां बाहुबली 2 ने अपने पहले हफ्ते में ही 800 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है तो वही अब एसएस राजा मौली ने एक मैग्जिन को दिए साक्षात्कार में कहा की " हमारे पास मार्केट है और अगर हम मार्केट के हिसाब से बिना किसी अच्छी कहानी के फिल्म बनाएं तो ये ईमानदारी भरी फिल्ममेकिंग नहीं कही जाएगी. लेकिन अगर मेरे पिताजी किसी बेहतरीन कहानी के साथ आएं, तो मैं हमेशा उस फिल्म के लिए तैयार रहूंगा"।
एसएस राजामौली के इस साक्षात्कार के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे है की बाहुबली 3 की भी तैयारी कही ना कही शुरु हो गई है।
'बाहुबली' सीरीज़ की दोनों फ़िल्मों की पटकथा राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी कहानी पर आधारित है। बाहुबली 2 फिल्म के आखिर में एक बच्चा अपने बाबा से पूछता है कि क्या महेन्द्र बाहुबली का बेटा महिष्मती का नया राजा बनेगा तो उसके बाबा कहते हैं कौन जाने बेटा शिवा के मन में क्या है?जिससे कई लोग इस बात का कयास भी लगा रहै की फिल्म का तीसरा भाग भी आ सकता है।
बरहाल अब इस बात खुलासा तो एसएस राजामौली की कर सकते है , लेकिन अगर इस फिल्म का तीसरा भाग बनता है तो पब्लिक को पार्ट 2 की तरह ही इस फिल्म के अगले भाग का भी इंतजार रहेगा।